अब महज चार घंटे में तय होगी करीब 6 हजार किमी की दूरी किराया भी होगा पहले से कम
सुपरसोनिक विमान में दोबारा उड़ने की ख्वाहिश जल्द पूरी हो सकती है। इसको लेकर नासा और एक अन्य कंपनी ने जो विमान तैयार किया है, वह इस हसरत को पूरी कर सकता है। जल्द ही लगभग छह हजार किमी की दूरी महज तीन से चार घंटे में पूरी हो जाया करेगी। इसको लेकर नासा और एक अन्य कंपनी बूम सुपरसोनिक लगातार काम कर रही ह…